10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जवान का मिला शव

कोडरमा स्टेशन परिसर के पार्किंग स्थल में संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव पॉकेट में रखी थी शराब की बोतल, सिर पर चोट के निशान पत्नी ने जीआरपी में दर्ज कराया हत्या का मामला झुमरीतिलैया : तिलैया थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस जवान 35 वर्षीय मनोज कुमार (पिता- बैजनाथ महतो) का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में […]

कोडरमा स्टेशन परिसर के पार्किंग स्थल में संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
पॉकेट में रखी थी शराब की बोतल, सिर पर चोट के निशान
पत्नी ने जीआरपी में दर्ज कराया हत्या का मामला
झुमरीतिलैया : तिलैया थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस जवान 35 वर्षीय मनोज कुमार (पिता- बैजनाथ महतो) का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मिला. मूल रूप से बोकारो जिला के पेटरवार निवासी मनोज का शव कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर के पार्किंग स्थल में मिला. सुबह में करीब नौ बजे शव पड़े होने की सूचना तिलैया थाना व जीआरपी को मिली. इसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने पुलिस जवान के हत्या की आशंका जतायी है. पूरे मामले को कई बिंदुओं से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस भी मामले की तह तक जाने के लिए अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पुलिस जवान की मौत को लेकर उसकी पत्नी नीलम देवी ने कोडरमा जीआरपी थाना में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पहले तिलैया थाना में पैंथर जवान के रूप में कार्यरत था. हाल के दिनों में वह पीसीआर वैन का चालक के रूप में काम कर रहा था. सोमवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ उसने कोडरमा स्टेशन के पास स्थित एक होटल में पार्टी की. इसके बाद देर रात करीब 11:30 बजे कोडरमा स्टेशन के पास ही स्थित एक गुमटी में उसने खरीदी गयी सब्जी रखी और दो बजे के आसपास आने की बात कही. उसने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल को पास ही स्थित बीएसएफ कैंप के अंदर लगा दिया. इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा. सुबह में उसका शव कुछ लोगों ने पार्किंग स्थल पर देख पुलिस को सूचना दी. उसके पॉकेट में बोकार्डी ब्रांड की एक बोतल शराब व अन्य सामान भी रखा हुआ था.
शव के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी हेड क्वार्टर कर्मपाल उरांव, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वरीय पुलिस पदाधिकारी खुद मामले की जांच में जुट गये है. स्टेशन के पास स्थित विभिन्न होटलों के सीसीटीवी फुटेज से सुराग खोजा जा रहा है. हालांकि, देर रात तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया, जहां शाम को अंत्यपरीक्षण हुआ. घटना स्थल से मृतक का मोबाइल नहीं मिला है. पुलिस मोबाइल को खोज रही है.
पत्नी को रात में फोन कर कहा, देर से लौटूंगा: मनोज का शव मिलने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भीड़ जुट गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची मनोज की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. आवेदन में पत्नी नीलम ने कहा है कि उनके पति ने रात करीब 10:20 बजे फोन कर कहा कि दोस्तों के साथ पार्टी है.
देर से लौटूंगा, तुम लोग सो जाओ. बताया जाता है कि मनोज ने दोस्तों के साथ होटल में पार्टी की व शराब भी पी. मनोज तिलैया में किराये के मकान में पत्नी, बेटा व बेटी के साथ रहता था.
एसोसिएशन ने की जांच की मांग: पुलिस मेंस एसोसिएशन ने मनोज कुमार की मौत को हत्या करार दिया है. एसोसिएशन के पदाधिकारी घटनास्थल पर भी पहुंचे. बातचीत में मंत्री सह कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि यह मामला हत्या का लगता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी बात का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
पहली नजर में हत्या का मामला, जांच चल रही है : डीएसपी. डीएसपी कर्मपाल उरांव ने कहा कि पहली नजर में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला साफ होगा. उन्होंने कहा कि मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें