जयनगर : बांझेडीह फोरलेन चौक पर भाकपा ने मंगलवार को प्रतिवाद सभा की. अध्यक्षता दुर्गा राय ने की. मौके पर उपस्थित भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि जिन्हें हमने चलना सिखाया, वहीं हम पर हमला कर रहे है. मगर जनता सब जानती है कि कौन कितने पानी में है.
उन्होंने कहा कि जो लोग लोकतंत्रिक आंदोलन पर गरमी दिखाते है, यदि उनमें गरमी है तो डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ दिखाये. उन्होंने कहा कि विधायक जैसा पहले दहाड़ रहे थे, वह दहाड़ गायब हो गया है. विधायक अपने वादों से मुकर रहे है, वे सता पक्ष के विधायक है. उन्हें जनता की सवालों को सदन में उठाना चाहिए.
डीवीसी प्रबंधन विस्थापितों के साथ अन्याय कर रहा है. ऐसे में विधायक की चुप्पी का राज क्या है. उन्होंने कहा कि सरेआम बालू का फरजी चालान कट रहा है. इसका विधायक को विरोध करना चाहिए. मगर सबकुछ जानते हुए भी उनके स्तर से इस पर रोक लगाने की कोई पहल नहीं कर रहे है.
उन्होंने कहा कि प्लांट की मेंटेनेंस कंपनी पर दबाव बनाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाये जाते है. कुछ लोग ऐसे भी है जो प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर भयादोहन कर रहे है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उन पर आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ वारंट है. यदि वारंट है, तो वे जेल जाने के लिए तैयार है. पंचायत चुनाव के हल्फनामा में उन्होंने सबकुछ स्पष्ट कर दिये है. उनकी सदस्यता नहीं रही, तो जनता के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा व उसके लोग गुंडागर्दीकर रहे है. जबकि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणा कर रहे है.
भू्मि अधिग्रहण, सीएनटी, एसपीटी एक्ट के माध्यम से किसानों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को देने की साजिश चल रही है. कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि झाविमो की टिकट से चुनाव लड़ कर चुनाव जीतने के बाद अपने निजी लाभ के लिए विधायक प्रो यादव भाजपा में शामिल हो गये. उन्होंने जनमत का अनादर किया है. चंद्रदेव सिंह व राजेंद्र सिंह ने कहा कि जन सवालों के खिलाफ भाकपा का संघर्ष लगातार जारी रहेगा.
सभा को उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, महेश सिंह, उमा देवी, काली देवी, रामेश्वर चौधरी, सकिंद्र राम, पुरुषोतम आदि ने संबोधित किया. मौके पर हरि पासवान, बीरेंद्र यादव, कामेश्वर पंडित, युगेश यादव, किशोर चौधरी, सेवाल गिरि, डाॅ अनवर सखी, अर्जुन यादव, शमीम आलम समेत काफी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
क्या है मामला
इस पूरे प्रकरण में 15 अगस्त से ही भाकपा व भाजपा के बीच विवाद चलता आ रहा है. भाकपा ने 15 अगस्त को फोरलेन चौक पर झंडोतोलन के दौरान विधायक प्रो जानकी यादव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने संबोधन में शहीदों का अपमान किया है.
इसके विरोध में 17 अगस्त को भाकपा अंचल परिषद द्वारा फोरलेन चौक पर विधायक का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान विधायक समर्थकों ने पुतला दहन कार्यक्रम का विरोध जताते हुए जयनगर भाकपा अंचल मंत्री अर्जुन यादव व अन्य पर हमला किया था. इसके विरोध में मंगलवार को प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया.
