कोडरमा बाजार. नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना शुक्रवार को स्थानीय खनन संस्थान में सुबह आठ बजे से होगा. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें तेज हो गयी है. कोडरमा नगर पंचायत इस बार महिला के लिए आरक्षित है. इस पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में है. ऐसे में इसका परिणाम चौकाने वाला हो सकता है.
वहीं झुमरीतिलैया नगर पर्षद अध्यक्ष पद के लिए 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को ही होगा. जनता ने किसको साथ दिया और किसको नकार दिया यह मतगणना के बाद स्पष्ट हो जायेगा. इसके अलावा झुमरीतिलैया के 28 वार्ड से पार्षद पद के लिए 200 प्रत्याशी व नगर पंचायत के 15 वार्ड से खड़े 81 प्रत्याशियों का फैसला भी शुक्रवार को ही होगा. इधर मतगणना को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर के दौरान मतगणना से संबंधित कई जानकारी दी गयी. मौके पर एसडीओ लियाकत अली, डीएलओ शारदानंद देव आदि मौजूद थे.