कोडरमा : समर्पण के तत्वावधान में डोमचांच प्रखंड अंतर्गत ढाब व बंगाखलार पंचायत के चलहवातरी, गरमूंडों व कबराबूट में प्रा.वि. गरमूंडों के अध्यापक मुन्ना कुमार, संस्था के मेरीयन सोरेन द्वारा फलदार पौधों का वितरण किया गया. मुन्ना कुमार ने कहा कि आज जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है. अगर समय पर इसको संतुलित नहीं किया गया तो आनेवाला समय दूर नहीं जब आक्सीजन भी खरीदना पड़े. उन्होंने कहा कि समर्पण द्वारा दिये जा रहे पौधों की सही तरह से देखभाल करें, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने पेड़ बचाने की ली शपथ
कोडरमा : समर्पण के तत्वावधान में डोमचांच प्रखंड अंतर्गत ढाब व बंगाखलार पंचायत के चलहवातरी, गरमूंडों व कबराबूट में प्रा.वि. गरमूंडों के अध्यापक मुन्ना कुमार, संस्था के मेरीयन सोरेन द्वारा फलदार पौधों का वितरण किया गया. मुन्ना कुमार ने कहा कि आज जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है. अगर समय पर इसको […]
संस्था के समन्वयक शंकर लाल राणा ने कहा कि पेड़-पौधे हमारी संपत्ति है, इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है. इस अवसर पर अनिल तुरी, रूकवा देवी, बिरसा हस्सा, बाजो टुडू, सूमा देवी, बहादुर मेहता, मंझलू सोरेन, धर्मेंद्र भुल्ला, महेंद्र यादव, सुनील मुर्मू आदि ने पौधों की देखभाल के लिए शपथ ली. कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पण के कुंदन कुमार, शाम्पी मंडल का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement