Advertisement
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का समग्र विकास हो रहा है
सांसदजयनगर : प्रखंड के जयनगर दुर्गा मंडप प्रांगण में पथिक समीधा जयनगर द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 248 लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद डाॅ रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा कहती है वह करती है. देश के समग्र विकास के वादे के साथ […]
सांसदजयनगर : प्रखंड के जयनगर दुर्गा मंडप प्रांगण में पथिक समीधा जयनगर द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 248 लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद डाॅ रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा कहती है वह करती है. देश के समग्र विकास के वादे के साथ सरकार में आये पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का समग्र विकास हो रहा है.
उनके द्वारा चलायी गयी उज्ज्वला योजना से खासकर महिलाओं को लाभ हो रहा है तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से बालिकाओं को लाभ हो रहा है. उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर घर में रसोई गैस व चूल्हा पहुंच रहा है. अब महिलाओं को गोइठा व लकड़ी से चूल्हा फूंकने की जरूरत नहीं है.
उन्हें धुआं से होने वाली खांसी, दमा, अस्थमा सहित फेफड़े के रोग से निजात मिलेगी, उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. उन्होंने कहा कि घर के गृहिणी स्वास्थ्य रहेगी तो घर में खुशहाली आयेगी. कार्यक्रम को जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, बीरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया.
मौके पर परसाबाद मंडल भाजपा अध्यक्ष विवेक साव, राजकुमार सिंह, पूजा प्रबंधन समिति के प्रवक्ता शशिकांत प्रसाद, लाभुकों में सावित्री देवी, रजिया खातून, सुदामा देवी, हसिना खातून, लीलावती देवी, बसंती देवी, संगीता देवी, गायत्री देवी, अजमेरी खातून, रूबी परवीन,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement