Advertisement
नारी शक्ति की प्रतीक है महारानी लक्ष्मीबाई : शालिनी
झुमरीतिलैया : झंडा चौक के समीप संचालित प्रतीक क्लासेज में सोमवार को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल हुई. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वीरांगना नारी शक्ति की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई जिन्होंने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में देश […]
झुमरीतिलैया : झंडा चौक के समीप संचालित प्रतीक क्लासेज में सोमवार को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल हुई. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वीरांगना नारी शक्ति की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई जिन्होंने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करते हुए अंग्रेजों को धूल चटायी, वैसी वीरांगना को हम भूलते जा रहे हैं.
आज जयंती पर हम सबों को शपथ लेने की जरूरत है कि देश की कुंठित विचारधारा, भ्रष्टाचार, आतंकवाद व नक्सलवाद को जड़ से खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई की जीवनी आज की पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. इनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर आज समस्त नारी जाति को अपने अंदर निहित शक्तियों का समाज के उत्थान के लिए प्रयोग करने की जरूरत है.
प्रतीक क्लासेज के निदेशक प्रतीक कुमार ने भी महारानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं छात्र ऋषि राज, साक्षी कुमारी ने गीत प्रस्तुत कर समा बांधा. इसके उपरांत हर्ष भदानी, उज्ज्वल एकघरा, मयंक तर्वे, सौम्या बड़गवे, सैलजा आर्या आदि ने भी रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी पर प्रकाश डाला.
इसके पूर्व उन्होंने जयंती समारोह में मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. सभी ने महारानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके उपरांत क्लासेज के निदेशक ने जिप अध्यक्ष को तलवार भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर धनंजय, शिखर भदानी, आदित्य कुमार, ऋषभ कंधवे, संस्कार लोहानी, ऋषि राज, दिव्यम कपसीमे, सान्या आर्या, अभिज्ञा कपसीमे, साक्षी कुमारी, ईशा गुप्ता, आकांक्षा कुमारी, सुदीक्षा कंधवे, मान्या कपसीमे, तनीषा भदानी, इशिता बड़गवे आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement