Advertisement
नेकी की दीवार के तहत वस्त्र वितरण की शुरुआत कल
झुमरीतिलैया : मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा की बैठक शनिवार शाम को हुई. इसमें 16 अक्तूबर को मंच सभागार पुराना रेलवे फाटक के समीप नेकी की दीवार के तहत बच्चों, युवक-युवतियों व महिलाओं के लिए नये और पुराने वस्त्र के वितरण की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया. इसी दिन प्रसाद का भी वितरण किया […]
झुमरीतिलैया : मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा की बैठक शनिवार शाम को हुई. इसमें 16 अक्तूबर को मंच सभागार पुराना रेलवे फाटक के समीप नेकी की दीवार के तहत बच्चों, युवक-युवतियों व महिलाओं के लिए नये और पुराने वस्त्र के वितरण की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया. इसी दिन प्रसाद का भी वितरण किया जायेगा.
मंच के इस कार्य में प्रेरणा शाखा भी सहयोग कर रही है. प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को सुबह 11 बजे से दो बजे तक वस्त्र वितरण किया जायेगा. अध्यक्ष रितेश दुग्गड़ ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य व वस्त्र मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि रोटी-कपड़ा और मकान के नारे को सार्थक करने में मंच लगा हुआ है.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के बिजली ऑफिस के समीप व व्यवहार न्यायालय कोडरमा में एक-एक वाटर कूलर नवंबर माह तक लगाया जायेगा. मंच द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 30 बच्चियों को गोद लेकर पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं प्रत्येक माह गो आहार दान व मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
बैठक का संचालन शैलेश दारूका ने किया. इस अवसर पर संयोजक अर्जुन संघई, मुरली मोदी, गौतम, मनोज पिलानिया, चंद्रशेखर जोशी, संदीप हिसारिया, आशीष शर्मा, शुभम चौधरी, संदीप अग्रवाल, मोहित संघई, हर्षित सोमानी, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष कृतिका मोदी, पूनम शर्मा, मीनू खेतान, चंदा दुग्गड़, मेघा संघई, प्रीति केडिया व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement