रनिया. जहरीले सर्पदंश से मरचा पंचायत के पूर्व मुखिया निरल तोपनो के छोटे भाई सागेन तोपनो की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सागेन अपने घर में जमीन पर सोया था. इसी दौरान सांप ने उनके बायें हाथ के डंस लिया. सांप के डसने के बाद चिल्लाने लगा. सागेन की आवाज सुनते ही परिजन उनके पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्हें सांप ने डंस लिया है. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तोरपा पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने शुरुआती उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. सागेन घर में रह कर खेती-किसानी का कार्य करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

