कर्रा. कर्रा प्रखंड के नगर भवन में शनिवार को सरना जागृति, विकास मंच कर्रा और संयुक्त पड़हा समिति कर्रा के द्वारा प्रखंड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस सादगी के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा, मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, सिद्धू-कान्हू, गया मुंडा, तेलंगा खाड़िया, रामदयाल मुंडा और लड़ाऊ कच्छप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए नगर भवन से शांतिपूर्ण तरीके मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस कर्रा मस्जिद चौक से थाना चौक कर्रा होते हुए ब्लॉक परिसर पहुंच कर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. जिसके बाद जुलूस फिर से नगर भवन कर्रा पहुंच कर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया. जिसमें वक्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस, आदिवासी परम्परा, वेशभूषा, खान-पान संबंधी, झारखंड के महापुरुषों के जीवनी, झारखंड आंदोलन में एनइ होरो के योगदान, जल, जंगल, जमीन की लड़ाई, पत्थर खदान, बालू घाट, जमीन को बचाने के लिए लड़ी गयी लड़ाई पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन जयमंगल मुंडा और धन्यवाद ज्ञापन सनिका मुंडा ने किया. मौके पर आदिवासी धर्म अगुवा छुनकू मुंड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, सनिका मुंडा, शिबू होरो, सुनील होरो, सनिका संगा, रामसिंह भगत, चंदा पहान, एतवा हेरेंज, बमरजा मुखिया अनूप कुजूर, कर्रा मुखिया रश्मि लकड़ा, मेहा मुखिया अजय खलखो, कुदलुम मुखिया संदीप हेरेंज, फ्रेंकलिन धान, भीमसेन कैथा, बेनेदिक्त धान, गुडुवा हेरेंज, सफीरा कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

