21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत के विकास से ही जिले और राज्य का होगा विकास : उपायुक्त

पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया.

खूंटी. पंचायती राज विभाग के द्वारा सोमवार को गोल्डन पैलेस स्थित सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त आर रॉनिटा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपायुक्त ने पंचायत उन्नति सूचकांक पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि पंचायत विकास से ही जिले और राज्य का विकास संभव है. यह सूचकांक पंचायतों के प्रदर्शन का आकलन कर सही दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने का माध्यम है. उन्होंने मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. वहीं पदाधिकारियों, कर्मियों और अन्य द्वारा किये जा रहे कार्यों का सही और अद्यतन डेटा उपलब्ध कराने और उसे नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करने को कहा. वहीं आगामी पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 की तैयारी में सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया. इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों एवं प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और मुखिया को सम्मानित किया गया. जिनमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्रा एवं तोरपा, तथा कर्रा प्रखंड के लोधमा पंचायत की मुखिया शामिल हैं. कार्यक्रम को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार और पंचायती राज पदाधिकारी ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी, एसडीओ दीपेश कुमारी, एसी परमेश्वर मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर कार्यशाला का आयोजन

सम्मानित किये गये उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी व मुखियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel