कर्रा.
प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जल सहियाओ ने स्वच्छ सुजलता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर बीडीओ स्मिता नगेशिया ने सभी जल सहियाओं को अपने-अपने गांव व मोहल्ले की साफ-सफाई करने के लिए लोगों को प्रेरित को कहा. उन्होंने कहा कि सभी गांव मोहल्ला स्वच्छ रहे. जिससे लोगों को बीमारी और महामारी का खतरा कम हो. चापानल और कुआं के आसपास भी साफ-सफाई रखें. इस अवसर पर सभी ने अपने गांव, पंचायत को स्वच्छ सुजल और सतत विकास की ओर अग्रसर करने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया. बीडीओ ने कहा कि यह अभियान 15 अगस्त तक गांव और देश में स्वच्छता की एक नयी चेतना लायेगी. मौके पर पीएचइडी विभाग कि प्रखंड समन्वयक एलिन गुड़िया, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

