खूंटी.
शहर के तोरपा रोड में करमटांड़ में एसडीए स्कूल के समीप शुक्रवार की शाम हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान कुदाडीह निवासी नेता मुंडा (18) और हेठगोवा मोगो मुंडा (19) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार दोनों पेलोल किसी जन्मदिन की पार्टी से लौट कर मुरहू की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रक से भिड़ंत हो गयी. जिसके बाद दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

