खूंटी. खूंटी-तोरपा पथ में स्थित पेलोल पुल के क्षतिग्रस्त हुए दो महीने पूरा होने पर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने केक काटा. ग्रामीणों ने केक काट कर पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने का विरोध प्रकट किया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद तत्काल डायवर्सन बनाने की बात कही गयी थी. इसके लिए भारी भरकम बजट भी बनाया गया, लेकिन दो माह पूरा होने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. एक अस्थायी डायवर्सन भी बना लेकिन वह भी बह गया. डायवर्सन नहीं बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दो माह बाद भी न डायवर्सन बन रहा है न पुल बन रहा है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. ज्ञात हो कि भारी बारिश के दौरान 19 जून को बनई नदी पर स्थित पेलोल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

