खूंटी. अड़की की सिंदरी पंचायत अंतर्गत मरांगपीड़ी गांव में शनिवार शाम को भारी बारिश के कारण एक घर की कच्ची दीवार गिर गयी. जिससे घर का रास्ता बंद हो गया. घर के अंदर दो लड़कियां रिंकी कुमारी और अंजलि कुमारी 11 घंटे तक भूखी-प्यासी फंसी रहीं. लड़कियों की मां सुनीता देवी अड़की स्वास्थ्य केंद्र में नौकरी करती है. रात को दोनों लड़कियों ने अपनी मां को घटना सूचना दी. अगले दिन सुबह मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देश पर बारिश में गिरी दीवार का मलबा हटा कर दोनों बच्चियों को बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

