खूंटी. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रैली निकाली. जेएसएसवीबी के प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की शान है. हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने घरों में शान के साथ तिरंगा फहरायें. डॉ डीएन तिवारी ने बच्चों में देश के प्रति जोश भरा. सुब्रत सेन, एपीओ राजीव कुमार और संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. मुरहू बीडीओ रंजीत सिन्हा भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. मौके पर कुमार शशि प्रकाश, प्रभावती कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

