खूंटी. मारंगहादा सीएचसी में बुधवार को दो दिवसीय रिफ्रेशर इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ न्यूट्रेंस एंड चाइल्ड इलनेस कार्यक्रम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में शून्य से पांच वर्ष तक के शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और ई-आइएमएनसीआइ एप्लीकेशन में पंजीकरण और वर्गीकरण करने के संबंध में जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने बताया कि एप्लीकेशन के माध्यम से एएनएम और सीएचओ कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया से बचेंगी. प्रशिक्षण में टेरे डेस होम्स और डॉ फॉर यू की ओर से डॉ मिनल और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रह्लाद कुमार लाल ने जानकारी दी. मौके पर बीपीएम सोफिया सीमा बाड़ा, बैम नादिया सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

