खूंटी.
गुमला जिला में मुठभेड़ में मारे गये पीएलएफआइ सुप्रिमो मार्टिन केरकेट्टा का खूंटी जिले में भी आतंक था. उसके खिलाफ खूंटी के विभिन्न थानों में कुल 18 मामले दर्ज थे. अक्सर वह खूंटी जिला में आकर अपना वर्चस्व स्थापित करता रहता था. मुठभेड़ में उसके मारे जाने से जिले में पीएलएफआइ को बड़ा झटका लगा है. एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि जिले में पीएलएफआइ समाप्ति पर है. हाल के दो महीने में सात उग्रवादियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया कि पीएलएफआइ में अब कुछ ही लोग शेष रह गये हैं. जिसमें दो लाख रुपये का इनामी अमृत होरो, ओझा पहान, राजेश कच्छप शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पीएलएफआइ के बचे हुए उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

