खूंटी. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों से एक-एक कर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने, गव्य विकास के तहत लाभुकों का पारदर्शी चयन करने, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को गाय, कुकुट एवं बकरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं पशुओं के वैक्सीनेशन और टैगिंग करने का निर्देश दिया. उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मेरीगोल्ड, स्ट्रॉबेरी, केला समेत विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती के लिए लाभुक चयन प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कहा. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन और गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
पर्यटन एवं खेल विभाग के योजनाओं की समीक्षा
उपायुक्त आर रॉनिटा ने बैठक कर सोमवार को पर्यटन एवं खेल विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन स्थलों तक पहुंच पथ की जानकारी ली. आवश्यकता के अनुसार सड़कों के निर्माण और मरम्मति का निर्देश दिया. पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने, साइनेज बोर्ड लगाने तथा समग्र विकास कार्यों को गति देने के लिए कहा. खेल विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार बेड और अन्य सामग्रियों की खरीदारी करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
उपायुक्त ने मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास एवं उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा कीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

