खूंटी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अड़की की ओर से मंगलवार को अड़की प्रखंड परिसर में टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान के दौरान टीबी के संबंध में प्रचार-प्रसार, क्षेत्र में संदिग्ध टीबी रोगी की खोज, टीबी रोगियों के उपचार, पोषण सहायता की जानकारी दी जायेगी. विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो खूंटी जिला प्रवक्ता मनोज मंडल ने दीप प्रज्वलित कर टीबी मुक्त अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा, बीडीओ गणेष महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरुपमा नीलम लकड़ा, बीपीएम राजेश कुमार, आस्तिक यादव, कृष्ण प्रमाणिक, नीरा गुड़िया, विजय कुजूर, जगदीष मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

