खूंटी. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 26 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट के निर्देशन में मंगलवार को हर घर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया. इसके तहत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान डी समवाय उलिहातू द्वारा उलिहातू और कंदरापीढ़ी में पैदल तिरंगा यात्रा और बाइक रैली निकाली गयी. ई समवाय, मटकमडीह द्वारा घाटडूलमी गांव में पैदल और बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जी समवाय, रायजमा द्वारा ग्राम कंदरकुटी से पांडाडीह तक साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इन सभी कार्यक्रमों में ग्रामीणों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

