खूंटी. संत पॉल उपासनालय में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस सादगी से मनाया गया. इस अवसर पर उपासनालय परिसर में पादरी जेम्स कंडुलना ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गयी. अपने संबोधन में पादरी जेम्स कंडुलना ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस हमें अपनी भूमि, भाषा, संस्कृति और वेशभूषा के प्रति प्रोत्साहित करता है. उन्होंने प्रकृति प्रेमी और उसकी सुरक्षा करने के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और पुरुषों ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया. महिला समिति ने नाटक प्रस्तुत कर आदिवासी जीवन की झलकियों को दिखाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पादरी मरसलन तिड़ू, पादरी पतरस हुन्नी पूर्ति, प्रचारक अब्राहम तेरोम, प्रसन्न कुमार देमता, अमर पूर्ति, दाउद सुरीन, प्रभु सहाय तोपनो, कुलदीप सोय, विमला भुइंया, लीना केरकेट्टा, सुलेमान तिर्की, लिदिया पूर्ति, सुमित भुइंया, शषि केरकेटटा का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

