प्रतिनिधि, खूंटी.
सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल के प्रांगण में शुक्रवार को विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि स्तनपान की शिशु का सबसे सर्वाेच्च आहार होता है. नवजात शिशुओं को छह महीने तक स्तनपान कराने से शिशु का शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ता है. डॉ विजय किशोर रजक ने कहा कि स्तनपान करने से शिशु मृत्यु दर में कमी आती है. मातृत्व व स्वास्थ्य बेहतर होता है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक कानन बाला तिर्की ने कहा कि स्तनपान के लाभ धात्री महिलाओं को अधिक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जाना आवश्यक है. उन्होंने सहियाओं को अपने क्षेत्र में स्तनपान के प्रति लाभार्थियों को परामर्श देने को कहा. कार्यक्रम के बाद सारथी ऑन व्हील रथ को रवाना किया गया. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम टोप्पो, जिला आरसीएच पदाधिकारी, उपाधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

