19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाषा संस्कृति के विकास को लेकर मंत्री से मिले युवा सरना समिति के लोग

विधायक सुदीप गुड़िया के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के मंत्री चमरा लिंडा से मिले.

तोरपा. युवा सरना समिति तपकारा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के मंत्री चमरा लिंडा से मिला. जिसमें उन्होंने आदिवासियों की भाषा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मंत्री से वृहद सरना भवन (गितिः ओड़ाः) कमड़ा गांव में बनाने की मांग रखी. इसे लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी यूनिवर्सिटी और आदिवासी छात्रावास की मांग की. इसके साथ ही कमड़ा मोड़ में बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने, कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वाद्य यंत्र की व्यवस्था करने, सरना आदिवासियों द्वारा संचालित स्कूल को अनुदान देने, आदिवासी भाषा, संस्कृति पर कार्य करने वाले सरना संगठन को फंड उपलब्ध कराने की मांग की. मंत्री ने वृहद सरना भवन और बिरसा कॉलेज खूंटी में आदिवासी छात्रावास का निर्माण यथाशीघ्र करने का आश्वासन दिया. वहीं अन्य मांगों पर भी यथा शीघ्र विचार करने की भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में युवा सरना समिति अध्यक्ष दुलारी बदला, सचिव सुमित गुड़िया, उपसचिव सुनील गुड़िया, कोषाध्यक्ष रोहित तानी, सक्रिय सदस्य सेनेम गुड़िया, सुनीता बरला, दीत ओड़ेया, कमल पहान सहित अन्य उपस्थित थे.

कमड़ा गांव में वृहद सरना भवन (गितिः ओड़ाः) बनाने की मांगB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel