कर्रा.
पटेल बीएड कॉलेज में सावन के शुभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रैंप वॉक और रील्स प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में मिस सावन का खिताब मुस्कान कुमारी को और मिस्टर सावन का खिताब राहुल कुमार को प्रदान किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में स्नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान, पूजा कुमारी ने द्वितीय स्थान व सारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की सचिव, प्राचार्य और सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे. मंच संचालन सहायक प्राध्यापक आशीष सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

