खूंटी. स्थानीय महात्मा गांधी धर्मशाला में रविवार को छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक जिलाध्यक्ष शिवनारायण गंझू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने, ग्राम स्तर, पंचायत स्तर और प्रखंड स्तर पर भी समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रत्येक गांव में समाज के लोगों की गणना करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा खूंटी सहित पांच जिलों में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत देने की मांग की जायेगी. मौके पर संरक्षक किशोर गंझू, देवेंद्र महतो, जितेंद्र कश्यप, विक्रम राम, कुंज महतो, अनिल राम, जीदन गंझू, मन्मथ राम, आशीष कुमार, संजय साहू, महावीर राम, दुर्गा महतो, दिगंबर महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

