18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादेव मंडा का शिवलिंग क्षतिग्रस्त किया, लोगों में आक्रोश

कर्रा प्रखंड की कच्चाबारी पंचायत के बिनगांव गांव में स्थित शिव मंदिर में शनिवार रात को असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग और नाग मुकुट को क्षतिग्रस्त कर दिया.

कर्रा. कर्रा प्रखंड की कच्चाबारी पंचायत के बिनगांव गांव में स्थित शिव मंदिर में शनिवार रात को असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग और नाग मुकुट को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसे लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है. घटना को लेकर रविवार को ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बैठक कर घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने कर्रा थाना प्रभारी और कर्रा अंचल कार्यालय को लिखित ज्ञापन देकर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने महादेव मंडा में प्रवेश कर शिवलिंग और नाग देवता के मुकुट को तोड़ दिया गया. रात में एक बच्चा मंदिर के सामने से गुजरते वक्त मंदिर को खुला देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली. जानकारी मिलते ही ग्रामीण शिव मंदिर में इकट्ठा हो गये और पुलिस को भी जानकारी दी. कर्रा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल गांव में हालात सामान्य है. बैठक में कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, सीआइ प्रदीप कुजूर, कच्चाबारी पंचायत मुखिया ज्योति मिंज, बजरंग दल के वीरेंद्र सोनी, रामप्रताप देव, अंजय महतो सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित नाग देवता का मुकुट भी तोड़ा

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का दिया आश्वासनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel