खूंटी. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल में देशभक्ति हिंदी भाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो उपस्थित रहे. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के बारे में याद दिलाया और उनसे एक बेहतर भारत बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत भाषण और गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में कक्षा छह में प्रथम प्रिया टूटी, द्वितीय अलिशा श्वेता, कक्षा सात में प्रथम सायरस लकड़ा और द्वितीय ओम प्रकाश महतो, कक्षा आठ में प्रथम दीप्ति कुमारी और द्वितीय प्रियांशु राम, कक्षा नौ में प्रथम शेरोन सिल्विया होरो और द्वितीय नीरज मुंडा, कक्षा दस में प्रथम शिवानी कुमारी और द्वितीय युवराज कुमार रहे. गायन प्रतियोगिता में कक्षा आठ में दीपिका कुमारी, कक्षा नौ में असीम जोसेफ बिवास और कक्षा दस में सोनिया शेरोन रहे. मौके पर सिस्टर सुजीता, सिस्टर आभा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

