खूंटी.
खूंटी के पत्रकार मुजफ्फर हुसैन प्रिंस के असामयिक निधन की सूचना मिलने पर बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी के पदधारी उनके आवास पहुंचे. जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो, तमाड़ विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, राहुल केशरी, सुशील पहान, शंकर सिंह मुंडा, भोला लाल, मकसूद अंसारी, सनिका बोदरा उपस्थित थे.जनसंपर्क कार्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि :
जिला जनसंपर्क कार्यालय में पत्रकार दिवंगत मुजफ्फर हुसैन प्रिंस को श्रद्धांजलि दी गयी. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर की अगुवाई में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके बाद श्री अख्तर, एपीआरओ अमित कुमार और खूंटी के पत्रकारों ने प्रिंस के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी. मौके पर सुरेंद्र सिंह, वसीम अकरम, रंजीत प्रसाद, राहुल देव मिश्र, प्रेम तिवारी, सोनू अंसारी, शाहिद अंसारी, राहुल कुमार, राज कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

