खूंटी.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने गुरुवार को घुंनसुली पंचायत के घासीबरी गांव में सदस्यता अभियान चलाया. अभियान के दौरान आदिवासी और मूलवासी समाज के हितों और समस्याओं पर चर्चा की गयी. वहीं ओबीसी आरक्षण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर ने कहा कि जेएलकेएम पार्टी और टाईगर जयराम महतो सिर्फ एक नाम नहीं है, ये एक विचारधारा है. सभी वर्गों के अधिकार का क्रांतिकारी उम्मीदों का भविष्य है. अभियान में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं पार्टी की ग्रामस्तरीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष जोहान बारला, ग्राम उपाध्यक्ष मिथुन लोहरा, ग्राम सचिव रामलाल महतो का मनोनयन किया गया. मौके पर जिला महासचिव विक्रम महतो, नगर जिलाध्यक्ष कुलदीप साहू, बिरेंद्र लुगून, बजरंग साहू, मंटू स्वांसी, सुरेश टोपनो, महावीर केरकेट्टा, सुपेंद्र महतो, देवदत्त महतो, देवा लोहरा, बसंत नाग, सुरेश लोहरा, सुरेखा देवी, रजनी कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

