खूंटी. सायको थाना क्षेत्र के रूताडीह गांव से पुलिस ने मारुति अल्टो कार (जेएच 01के 3079) से अवैध रूप लादी गयी महुआ शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कार से कुल 180 लीटर शराब जब्त की गयी है. इस संबंध में सायाको थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. वहीं कार और शराब को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी के कमंता सेरेंगडीह निवासी बुटका मुंडा, सायको के रूताडीह निवासी राम दयाल हस्सा और अनिगड़ा पीड़ीटोली निवासी दिनेश भेंगरा शामिल हैं. गिरफ्तार बुटका मुंडा के खिलाफ पूर्व से दो और दिनेश भेंगरा के खिलाफ एक मामला दर्ज है. गिरफ्तारी अभियान में सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सअनि पितरूस बाड़ा, हवलदार भुनेश्वर उरांव, प्रकाश संगा, सुभीत कुजूर, आरक्षी सोबरन लोहरा, राजाउद्दीन मिंया, धर्मेंद्र भगत शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

