खूंटी. रांची-खूंटी मार्ग में सोमवार को सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी और बच्चा घायल हो गये. घायलों में मुरहू के गनालोया निवासी नंदलाल महतो, उनकी पत्नी रिंकी कुमारी और बच्चा शामिल है. जानकारी के अनुसार तीनों एक स्कूटी में सवार होकर मुरहू सीएचसी में ड्यूटी करने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में एक बाइक से उनकी टक्कर हो गयी. जिसमें वे गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार नशे में बाइक चला रहा था. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों की हिम्मत बढ़ायी और उनका हालचाल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

