खूंटी. खूंटी-तमाड़ पथ में अड़की थाना क्षेत्र के महुआटांड़ के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं मृतक की पत्नी और तीन बच्चियां घायल हो गयीं. मृतक की पहचान अड़की थाना क्षेत्र के कटुई के टोला डाड़ी गांव निवासी लेपो मुंडा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह अपनी पत्नी और तीन बच्चियों के साथ बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दिया. जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. लेपो मुंडा को बेहतर इलाज के लिए खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दुर्घटना में उनकी पत्नी और तीनों बेटियां घायल हो गयी हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

