खूंटी. अड़की के बिरसा चौक में स्थित गोपाल चाय दुकान में शनिवार की रात चोरी हो गयी. अज्ञात चोर दुकान का वेंटिलेटर तोल कर अंदर घुसे और लगभग 20 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कम उम्र के लड़कों ने घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में भुक्तभोगी दुकानदार ने अड़की थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से स्थानीय ग्रामीण काफी परेशान हैं. इस तरह सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

