10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार और गोलियों के साथ चार गिरफ्तार

ग्राम प्रधान हत्याकांड में शामिल थे दो आरोपी

प्रतिनिधि, खूंटी.

सायको थाना क्षेत्र के जियुरी तजना नदी पुल के पास पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में सायको थाना क्षेत्र के गुटूहातू निवासी चंदा हस्सा, जानुमपीड़ी निवासी राम सहाय मुंडा, उलिहातू निवासी अमरजीत पूर्ति उर्फ चोड़ेया और जोजोहातू टोला हेस्साडीह निवासी पांडु मुंडा शामिल हैं. उनके पास से पुलिस को दो कट्टा, चार गोली, दो मोबाइल, एक डेगन स्प्रिंग चाकू मिली है. इसकी जानकारी एसपी मनीष टोप्पो ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जियुरी तजना नदी के पास जंगल-झाड़ में कुछ अपराधियों के अवैध हथियार और गोलियों के साथ एकत्र होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें चंदा हस्सा और राम सहाय मुंडा के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में चंदा हस्सा और अमरजीत पूर्ति मारांगहादा थाना क्षेत्र के काड़ेतुबित गांव में ग्राम प्रधान बलराम मुंडा हत्याकांड में भी शामिल थे. उनकी हत्या 28 जून की रात में उनके घर में कर दी गयी थी. उस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. एसपी ने बताया कि चंदा हस्सा और अमरजीत पूर्ति फरार चल रहे थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी अलग-अलग हत्याकांड के मामले में पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. चारों के खिलाफ अलग-अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीपीओ वरुण रजक, सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक रामाकांत सिंह, पितरूस बाड़ा, हवलदार प्रदीप संगा, सुभीत कुजूर, पवन कुमार, आरक्षी धर्मेेंद्र भगत शामिल थे.

ग्राम प्रधान हत्याकांड में शामिल थे दो आरोपीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel