खूंटी. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र रांची के द्वारा मंगलवार को खूंटी के रेवा ग्राम में 35 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को कीट व्याधियों के प्रबंधन के लिए आइपीएम तकनीकी से कीटों का प्रबंधन करना सिखाया जा रहा है. वहीं बीजोपचार, कीट व्याधियों की पहचान करना, कृषि पारिस्थितिकी तंत्र का अध्ययन करना, फसल में मित्र कीटों की पहचान करना और उनको संरक्षित करना, व्यावहारिक और यांत्रिक विधियों द्वारा फसल सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी प्यारी संगा द्वारा संचालित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

