21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियर ने नौकरी छोड़ शुरू किया मुर्गी फार्म, कमाई लाखों में

खूंटी जिले के युवा व्यवसायी अक्षय राम इंजीनियरिंग के बाद नौकरी को छोड़ कर मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया.

भूषण कांशी, खूंटी. खूंटी जिले के युवा व्यवसायी अक्षय राम इंजीनियरिंग के बाद नौकरी को छोड़ कर मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया. जिससे आज वे लाखों रुपये सालाना की आमदनी कर रहे हैं. वे खुद तो मुर्गी पालन कर आत्मनिर्भर बने ही, दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गये हैं. वहीं युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए रास्ता भी दिखा रहे हैं. अक्षय ने 2022 में मुर्गी पालन की शुरुआत की. मुर्गी का पालन में उन्होंने अच्छी सफलता हासिल की. अक्षय राम ने खूंटी डीएवी से मैट्रिक तथा इंटर की पढ़ाई के बाद इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की है. इंजीनियरिंग के बाद प्राइवेट कंपनी में उन्होंने तीन साल तक नौकरी भी की. घर का इकलौता वारिस होने के कारण अक्षय राम नौकरी छोड़ खुद का व्यवसाय करने का फैसला किया. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की मदद से अक्षय ने मुर्गी पालन का व्यवसाय का सोचा. फार्म को आधुनिक सजावट कर दो साल पूर्व 3000 चूजे से मुर्गी पालन व्यवसाय की शुरुआत की. वर्तमान में अक्षय छह से सात हजार चूजे के मुर्गी पालन कर रहे हैं. जिससे उसकी सालाना आमदनी सात से आठ लाख रुपये हो गयी है. उन्होंने खास कर अपने मुर्गी फार्म में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा है. वहीं टीकाकरण सहित अन्य बातों का ध्यान रखते हैं. उन्होंने बताया कि फार्म हाउस में चूजे आने के महीन भर के अंदर 16 से 17 तरह के टीके लगाने पड़ते हैं. जिससे भविष्य में उन्हें वायरल वायरस, विभिन्न प्रकार के इन्फेंक्शन, बीमारियों से बचाया जा सके और इनकी उम्र भी बढ़ायी जा सके. अक्षय राम पोल्ट्री फार्म बेहतर संचालन के लिए कंट्रेट फॉर्मिंग प्राइवेट कंपनी से जुड़े हैं. अक्षय के पिता भूतपूर्व सैनिक हैं. इकलौता पुत्र होने के कारण घर में में मुर्गी पालन का व्यवसाय को अपनाया और अब इस रोजगार को और बढ़ाने के लिए प्रायसरत है.

स्थानीय युवकों के लिए प्रेरणा बने अक्षय ने 2022 में शुरू किया था व्यवसाय

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की मदद से व्यवसाय स्थापित कर बने आत्मनिर्भरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel