तोरपा. खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है. जिसके कारण हाथी प्रभावित गांवों में ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं. सोमवार की रात तोरपा प्रखंड के गिड़ूम गांव में जंगली हाथियों ने सौरभ नाथ शाहदेव, लाल सागर नाथ शाहदेव और रेगा मुंडा के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके एक दिन पहले गजराजों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिड़ूम के दरवाजे और किचन को तोड़ दिया था. हाथियों के हमले से काफी नुकसान हुआ है. गांव के लोग डरे हुए हैं. वन विभाग के कर्मी हाथी से बचाव के लिए पटाखे व टॉर्च आदि देते हैं, नाकाफी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

