खूंटी. जिलाध्यक्ष नीलांबर यादव की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक खूंटी के डाकबंगला में सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू उपस्थित हुए. बैठक में सर्वसम्मति से संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया और यह भी चर्चा की गयी. कहा कि जब तक पिछड़ा समाज अपने अधिकार के प्रति सजग नहीं होंगे, तब तक कोई भी सरकार पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं देना चाहेगी. बैठक में मुख्य रूप से सुनील साहू, निलाम्बर यादव, दुर्गा राम, उदयनाथ ओहदार, फागू साहू, राजेश साहू, अनोखा राम, जनमेजय कुम्हार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

