कर्रा. कर्रा प्रखंड में रविवार को कांग्रेस पार्टी प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष अल्बर्ट तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से जन समस्याओं से सांसद प्रतिनिधि को अवगत कराया. जिसमें मुख्य रूप से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांगता पेंशन धारियों को समय पर पेंशन राशि नहीं मिलने, अंचल कार्यालय में लंबे समय से जमीन के ऑनलाइन और खाता प्लॉट एंट्री करने की समस्या, मनरेगा में नियमित भुगतान की समस्या, केंद्र सरकार द्वारा संचालित हर घर नल जल योजना का हर पंचायत और गांव में अधूरा कार्य होने के बारे में जानकारी दी. सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या को लेकर जनता सीधे उनके पास आ सकते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सभी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए कहा. मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अल्बर्ट तिग्गा, अगुस्टीन गुड़िया, सुचित संगा, अलेक्सियुस परधिया, उमेश महतो, सुमंती बालमोच, अमन खलखो, सुमित तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

