खूंटी. आजादी के 78वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी के द्वारा मंगलवार को बाइक रैली निकाली गयी. बाइक रैली सीआरपीएफ कैंप परिसर से निकल कर मार्टिन बंगला, इठ्ठे, माहिल होते हुए भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, दुर्गा मंदिर होते हुए वापस सीआरपीएफ कैंपस में आकर समाप्त हुई. इस दौरान आम लोगों के बीच तिरंगा का वितरण किया गया. वहीं हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और राष्ट्रवाद की भावना बढ़ाने के लिए अपने घर और कार्यालयों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया. द्वितीय कमान अधिकारी पुष्कर भारद्वाज ने कहा कि अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देषभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है. वहीं राष्ट्र के निर्माण में अथक परिश्रम करने वालों के योगदान को याद करना है. मौके पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट जय प्रकाश सिंह, सूबेदार मेजर संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

