खूंटी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को राहुल गांधी द्वारा उजागर किये गये वोट चोरी के संदर्भ में चुनाव आयोग से मांगे जा रहे डाटा और चुनाव आयोग द्वारा डाटा उपलब्ध नहीं करने के विरोध में खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय नेताजी चौक में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग का विरोध किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्र के अगुवाई में मोमबत्ती जला कर और महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा केंद्र की निकम्मी सरकार राहुल गांधी के रवैये से डर गयी है और देश को चलाने में असक्षम है. ऐसी निकम्मी सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, रविकांत मिश्रा, मो फिरोज आलम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गोप, फूलचंद टुटी, मीनाक्षी तोपनो, सोहेल अंसारी, अल्बर्ट तिग्गा, अजय साहू, सुशील पुर्ती, ईंदुआन्ना हस्सा, शांता खाखा, सुषमा भेंगरा, असित तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे.
महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

