खूंटी. समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त आर रॉनिटा ने जुलाई माह के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने जिला परिवहन विभाग को दुर्घटना के बाद दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर संभावित कारणों की जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. दुर्घटना क्षेत्रों की पहचान कर वहां रंबल स्ट्रिप और साइनेज बोर्ड लगाने, यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाने हिट-एंड-रन जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवारों को समय पर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं गुड सेमेरिटन पॉलिसी के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा. उन्होंने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.
उप कारा का समय-समय पर करें औचक निरीक्षण
समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त ऑर रॉनिटा ने कारा सुरक्षा समिति की बैठक कर जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने और परिसर में अनुशासन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कारा में लगे सुरक्षा उपकरणों, सीसीटीवी कैमरा और अन्य यांत्रिक उपकरणों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में और मजबूती लाने का निर्देश दिया. वहीं समय-समय पर उप-कारा का औचक निरीक्षण करने के लिए कहा.
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गुड सेमेरिटन पॉलिसी के संबंध में लोगों को जागरूक करने निर्देशB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

