प्रतिनिधि, खूंटी.
आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कचहरी मैदान में तीन दिवसीय आकांक्षी हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन विधायक राम सूर्या मुंडा ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. योजनाओं के प्रति जागरूक रहें और उसका उठायें. कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता और प्रतिभा को निखारने का प्रयास करना चाहिए. उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. अपने उत्पादों को बाजार में बेचकर ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकते हैं. कार्यक्रम में आकांक्षी जिला और प्रखंड के तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाये. हाट में जेएसएलपीएस, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कालामाटी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, बिरहू के छात्र-छात्राओं ने हस्तशिल्प, पेंटिंग, हैंडलूम आदि की प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य उपस्थित थे.तीन दिवसीय आकांक्षी हाट का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

