खूंटी. बिरसा कॉलेज खूंटी में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मुरहू परियोजना, खूंटी की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उद्देश्यों, महत्वों और प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया. वहीं स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को अवगत करते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस-2025 का विषय एसडीजी और उससे आगे के लिए स्थानीय युवा कार्य पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. मौके पर बिरसा कॉलेज के प्राचार्य सीके भगत, फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर के श्रीनिवास, सदस्य मनोनीत कच्छप, सोसंती सहित बिरसा कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

