खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत रीमिक्स फॉल में नहाने के क्रम में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार के गया जी जिला के दुलुआ थाना क्षेत्र के बागेश्वर गुमटी निवासी दिलीप कुमार के बेटे किशन कुमार (25) के रूप में की गयी है. घटना रविवार की है. जानकारी के अनुसार किशन कुमार रविवार को अपने सात-आठ दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आया था. इसी क्रम में सभी नहाने के लिए रीमिक्स फॉल में उतरे. नहा कर जब सभी बाहर निकले, तब किशन को नही पाया. जिसके बाद दोस्तों ने किशन की खोजबीन शुरू की. दोस्तों ने शोर मचा कर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शाम में पानी से शव को ढूंढ निकाला. परिजनों के अनुसार किशन रविवार को अपने तीन दोस्तों के साथ रांची गया था. वह अपने दोस्त के एक रिश्तेदार के साथ घूमने के लिए खूंटी के रीमिक्स फॉल गये थे. सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

