कर्रा. कर्रा के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म करने का आरोपी भी नाबालिग है. वह भी महज 15 वर्ष का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को गयी हुई थी. उसी क्रम गांव का ही नाबालिग युवक मिठाई देने के बहाने ठग कर बच्ची को झाड़ी के पास ले गया. उसने दुष्कर्म कर बच्ची को वहीं पर छोड़ दिया. परिजनों द्वारा बच्ची की खोजबीन करने के दौरान उन्हें घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना जरिया गढ़ थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने सहयोगियों को साथ लेकर घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया. वहीं बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में जरियागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

