डकरा : चूरी में बना कमेटी भंग नहीं हुई तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. हम खलारी में ऐसी परिस्थिति पैदा कर देंगे कि जॉय माइनिंग और जीएम को परेशानी होगी. उक्त बातें जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय डकरा में आयोजित धरना कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि चूरी में जॉय माइनिंग के आने के बाद स्थानीय युवाओं में रोजगार को लेकर एक आस जगी थी, जिसे कुछ लोग साजिश के तहत कुचल रहे हैं.
Advertisement
कमेटी भंग नहीं हुई तो अंजाम भुगतना होगा
डकरा : चूरी में बना कमेटी भंग नहीं हुई तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. हम खलारी में ऐसी परिस्थिति पैदा कर देंगे कि जॉय माइनिंग और जीएम को परेशानी होगी. उक्त बातें जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय डकरा में आयोजित धरना कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि चूरी में जॉय […]
महाप्रबंधक के इशारे पर चूरी में बनायी गयी कमेटी में शामिल लोग युवाओं से 10-10 हजार रुपये लेकर नौकरी पर रखवा रहे हैं. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. महाप्रबंधक एमके राव पर एनके एरिया क्षेत्र को डिस्टर्ब करने का आरोप लगाया. धरना को सोनू पांडेय, सुनील सिंह, मजीद अंसारी और मो कलाम ने भी संबोधित किया. संचालन मो जावेद ने किया. धरना में इंटेश मद्रासी, राम अयोध्या सिंह, मिंटू खान, मुबारक खान, उपेंद्र ठाकुर, कृष्णा चौहान, कलाम रिजवी आदि मौजूद थे.
जीएम को सौंपा ज्ञापन : धरना के बाद एनके महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें चूरी में काम कर रही जेएमएस कंपनी बंगाल के मजदूरों को लाकर काम कराने की जानकारी दी गयी. इसके अलावा पूर्व में जेएमएस के लिए काम करने वाले मजदूरों काे बकाया राशि का भुगतान कराने एवं सीसीएल द्वारा चूरी में बनायी गयी कमेटी को भंग करने की मांग की गयी है.
माहौल खराब न करें : लालेश्वर
डकरा. जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी पर धरना के माध्यम से चूरी के रैयत परिवार को उकसा कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का आरोप चूरी साख सहयोग समिति के संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता लालेश्वर महतो ने रैयतों की धवैयाटांड़ में आयोजित बैठक में लगाया. उन्होंने कहा कि कोयलांचल के औद्योगिक माहौल को चूरी के रैयतों ने कभी खराब नहीं किया है और न ही किसी कोयला खदान के खुलने पर वहां कभी भी अपनी दावेदारी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement