23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 िकलो डोडा के साथ एक गिरफ्तार

दुर्गा साव ने डोडा को अपने घर की छत पर छिपा कर रखा था दुर्गा साव का बेटा फरार खूंटी : मुरहू पुलिस ने गोड़ाटोली निवासी दुर्गा साव को नौ बोरी डोडा के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया. बरामद डोडा का वजन लगभग 70 किलोग्राम है़. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ आशीष कुमार महली […]

दुर्गा साव ने डोडा को अपने घर की छत पर छिपा कर रखा था

दुर्गा साव का बेटा फरार
खूंटी : मुरहू पुलिस ने गोड़ाटोली निवासी दुर्गा साव को नौ बोरी डोडा के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया. बरामद डोडा का वजन लगभग 70 किलोग्राम है़. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होने बताया कि दुर्गा साव ने डोडा को अपने घर की छत पर छिपा कर रखा था.
वह डोडा से पाउडर बनाने की तैयारी में था. इसकी सूचना एसपी आलोक को मिली़ उनके निर्देश पर छापेमारी कर डोडा के साथ दुर्गा साव को गिरफ्तार किया गया़ एसडीपीओ ने बताया कि अवैध डोडा के कारोबार में दुर्गा साव का बेटा अनूप साव की मुख्य भूमिका है़. छापेमारी के दौरान पुलिस को देख कर वह फरार हो गया.
उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ अवैध डोडा को पोस्ते की खेती करनेवाले किसानों से लगभग 500 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदते थे, लेकिन उसे किसे और कहां बिक्री करते हैं, इस संबंध में आरोपियों ने कुछ नहीं बताया है़ छापेमारी अभियान में मुरहू थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, पुअनि रूपा सुंडी, संजीव कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें