जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान ने जिला के ड्रॉप आउट बच्चों के लिए बहुत ही बड़ी पहल की है. जिला के एक भी बच्चे को स्कूल से बाहर नहीं रहने दिया जायेगा. जिला के ड्रॉप आउट बच्चों को जोड़ने के लिए जिला के सभी प्रखंडों में सर्वे किया जा रहा है. सर्व शिक्षा अभियान द्वारा प्रथम फेज में जिला के छह प्रखंड के एक-एक गांव का चयन किया गया है.
जिसमें जामताड़ा प्रखंड के बेवा गांव, करमाटांड़ प्रखंड के सीताकाटा, कुंडहित प्रखंड के कुुंडहित गांव, नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह, नाला के पाइकवर गांव का चयन किया गया है. सभी गांवों में सर्वे में का कार्य काफी तेज गति किया जा रहा है. एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि 6 से 14 वर्ष के बच्चे को ड्रॉप आउट के तहत स्कूलों में जोड़ा जायेगा और पठन-पाठन कराया जायेगा. किसी भी बच्चें को बाहर नहीं रहने दिया जायेगा.