परिवहन मंत्री से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी
Jamshedpur News :
झारखंड में बसों को परमिट देने का काम 15 दिनों में शुरू हो जायेगा. इसको लेकर कवायद चल रही है. पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने इस मसले को लेकर राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ से मुलाकात की और मांग की कि तत्काल इस समस्या का निराकरण करें, ताकि बसों का परिचालन सामान्य तौर पर की जा सके.परमिट को तत्काल लागू करने को कहा गया है. गौरतलब है कि कई सालों से बसों को परमिट नहीं मिल रहा है. इससे कोल्हान के बस मालिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब बस मालिकों में एक उम्मीद जगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

